(DJ)
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के इस हफ्ते बिश्केक में होने वाले सम्मेलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग अलग से मुलाकात करेंगे। आम चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक होगी। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन किर्गिस्तान के बिश्केक में 13-14 जून को होना है। एससीओ चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक व सुरक्षा समूह है। इसमें भारत और पाकिस्तान वर्ष 2017 में शामिल हुए हैं।
चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री ने पिछले हफ्ते कहा था कि मोदी और चिनफिंग एससीओ सम्मेलन के इतर मुलाकात करेंगे। इसी बात की पुष्टि करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने रविवार को कहा कि दोनों नेता एक बार फिर एससीओ सम्मेलन से इतर बैठक करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि चिनफिंग 12 जून से 16 जून तक किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के सरकारी दौरे पर रहेंगे। वर्ष 2017 में डोकलाम प्रकरण से बढ़ी तल्खी को 27-28 अप्रैल को हुए वुहान सम्मेलन में मोदी और चिनफिंग की वार्ता से कमी आई थी।