एसटीएफ की कार्रवाई की जद में आए 17 पेट्रोल पंप, 26 आरोपी गिरफ्तार

0

(DJ)

इलेक्ट्रानिक चिप के जरिये तेल चोरी के मामले में एसटीएफ ने प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर 17 पेट्रोल पंपों में छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान अब तक नौ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं और पांच पेट्रोल पंप मालिकों सहित 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ के एएसपी डॉ.अरविंद चतुर्वेदी के मुताबकि, एसटीएफ ने 27 अप्रैल से एक मई के बीच शहर के 17 पंपों पर छापेमारी की है। इनमें सोमवार को की गई छापेमारी के दौरान गोसाईंगंज के मोहरी कला स्थित पेट्रोल पंप के मालिक अंजनी कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। जबकि इससे पूर्व शुक्रवार को चार पेट्रोल पंप मालिकों को गिरफ्तार किया गया था। पूरे मामले में अब तक आरोपी इलेक्ट्रीशियन राजेंद्र व पांच पंप मालिकों सहित कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 11 पंपों को सील कराया गया जबकि पांच पंपों एक-एक व दो-दो मशीनों की सील कराया गया है। जबकि पॉलीटेक्निक स्थित पेट्रोल पंप पर मशीन ही गायब मिली थी। पूरे मामले में संबंधित थानों की पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जबकि अब तक आरोपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन शुक्ला व उनके बेटे गोपाल शुक्ला को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

 

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com