एलपीजी सिलेंडर के दामों में इजाफा, विमानों का ईंधन भी हुआ महंगा

0

(AU)

एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से बढोत्तरी हुई है। वहीं विमानों के फ्यूल में 6 फीसदी का इजाफा हुआ है। रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों के चलते एलपीजी के दाम बढ़े हैं। इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक नई कीमतों के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अगस्त माह से अब तक यह तीसरी दफा है जब सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है।

नई कीमतों के लागू होने के बाद अब 14.2-kg  का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 488.68 रुपये होगी जबकि इससे पहले 487.18 रुपये थी।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की बढ़ी हुई कीमत  53,045 रुपये प्रति किलोलीटर (केएल) होगी। जो कि पहले जो पहले 50,020 रुपये थी।कुल 3,025 रुपये प्रति किलोलीटर रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। विमान ईंधन के दामों में हुई बढ़ोत्तरी का सीधा असर हवाई यात्रों पर पड़ सकता है, ईंधन बढ़ने के कारण हवाई सेवाएं महंगी हो सकती हैं। अगस्त माह से अब तक विमानों के ईंधन में तीसरी बार इजाफा हुआ है। इससे पहले 1 सितंबर को एविएशन टरबाइन ईंधन के दाम 4 फीसदी तक बढ़ाऐ गए थे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com