एमसीडी चुनाव 2017: सरकारी योजनाओं से हटेगा आम आदमी शब्द

0

(HT)

दिल्ली की सरकारी योजनाओं में से आम आदमी शब्द हटाया जाएगा। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की वजह से यह अहम फैसला लिया गया है।

राज्य चुनाव आयोग ने इस मामले में दिल्ली सरकार को 48 घंटे में रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिया है।
दिल्ली में आप सरकार बनने के बाद कई योजनाओं के साथ आम आदमी शब्द जोड़ा गया है। इनमें आम आदमी क्लीनिक और आम आदमी बस सेवा आदि शामिल हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद मामले में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मामले में आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत को संज्ञान में लेकर चुनाव आयुक्त एस.के. श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं। ये आदेश मुख्य सचिव एम.एम.कुट्टी को भेजे गए हैं। आयोग ने मुख्यसचिव को कहा है कि वे निगम क्षेत्रों व सरकारी विभागों में लगे इन नामों को हटाए और 48 घंटे में रिपोर्ट दें। आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा हो चुकी है। दिल्ली में 22 अप्रैल को वोटिंग होगी और 25 अप्रैल को आएंगे नतीजे। आम आदमी पार्टी 272 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी 261 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com