(DJ)
पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में भले ही छिटपुट गिरावट हो रही हो, लेकिन बीते एक महीने में दिल्ली के भीतर पेट्रोल 2 रुपये 14 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। 25 मई 2018 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 77.83 रुपये का था। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.69 रुपये है जो कि बीते 19 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है। 19 मई 2018 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.91 रुपये थी। वहीं डीजल की कीमतों में भी आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती से इनकार कर चुके हैं।
आज जिन शहरों में पेट्रोल महंगा है उनमें भोपाल में 81.28 रुपये प्रति लीटर, पटना में 81.18 रुपये प्रति लीटर, जलंधर में 80.88 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 80.17 रुपये प्रति लीटर, श्रीनगर में 80.13 रुपये प्रति लीटर और त्रिवेंद्रम में 78.78 रुपये प्रति लीटर का भाव है। वहीं जयपुर में 78.42 रुपये प्रति लीटर, गुवाहाटी में 77.80 रुपये प्रति लीटर, जम्मू में 77.43 रुपये प्रति लीटर, बेंगलोर में 76.91 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 76.67 रुपये प्रति लीटर का भाव है।