उपचुनाव: शाम 5 बजे तक यूपी में 57%, पंजाब में 69% और बंगाल में 70 फीसदी मतदान

0

(AU)

कैराना सहित पूरे देश में चार संसदीय सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश के कैराना के अलावा महाराष्ट्र में भंडारा-गोंडिया और पालघर तथा नगालैंड संसदीय सीट पर मतदान चल रहा है। बता दें कि कैराना सीट पर संपूर्ण विपक्ष के एकसाथ आ जाने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में हार के बाद भाजपा ने इस सीट को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वोटों की गिनती 31 मई को होगी।

वहीं महाराष्ट्र में सभी बड़े दलों भाजपा, कांग्रेस, शिव सेना और एनसीपी ने लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सभी संसाधन झोंक दिए हैं, क्योंकि इनके परिणाम पर ही सबका भविष्य तय होगा। वहीं विधानसभा उपचुनाव महाराष्ट्र के पालस कडेगांव, यूपी के नूरपुर, बिहार के जोकीहाट, झारखंड के गोमिया और सिल्ली, केरल के चेंगानूर, मेघालय के आमपट्टी, पंजाब के शाहकोट, उत्तराखंड के थराली और पश्चिम बंगाल के महेशतला में होने जा रहे हैं। महाराष्ट्र के पालघर में शाम 5 बजे तक हुआ 40.37% मतदान। विधानसभा सीटों के लिए चल रहे मतदान में शाम पांच बजे तक उत्तर प्रदेश के नूरपुर में जहां 57 फीसदी मतदान हुए हैं वहीं पश्चिम बंगाल के माहेशतला विधानसभा सीट के लिए 70.01 फीसदी और पंजाब के शाहकोट में 69 फीसदी वोटिंग हुई है।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com