उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी

0

(AU)

डीजीपी मुख्यालय ने गुरुवार को 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें ज्यादातर अधिकारी वे हैं जिन्हें हाल ही में प्रांतीय पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति दी गई है। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उसमें तीन डीआईजी और 15 एसपी शामिल हैं। एसपी रेलवे मुरादाबाद के पद पर तैनात सुभाष चंद्र दूबे को मुरादाबाद में ही डीआईजी पीएसी बनाया गया है। क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर में तैनात हीरा लाल को ईओडब्ल्यू में डीआईजी बनाया गया है और मेरठ अभिसूचना इकाई में तैनात एसपी राजेंद्र प्रसाद पांडेय को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में डीआईजी बनाया गया है।

इन तीनों अधिकारियों का प्रमोशन साल के शुरुआत में हो गया था। इस स्थानांतरण की खास बात यह रही कि इसे डीजीपी मुख्यालय से जारी किया गया और गृह विभाग को सूचनार्थ भेजा गया। आम तौर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले गृह विभाग की ओर से जारी होता रहा है। यह बात अलग है कि इसमें किसी भी अधिकारी को कोई महत्वपूर्ण तैनाती नहीं दी गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com