(Divya Sandesh)
प्रदेश सरकार उद्यमियों, निवेशकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं निराकरण और उनको सुगमता पूर्वक सभी प्रकार की बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये सदैव तत्पर रहेगा। उप्र सरकार उद्यमियों एवं निवेशकों की समस्याओं के निदान के लिये एकल खिडकी प्रणाली विकसित कर रही है, जिसके अन्तर्गत उनको सभी स्वीकृतियॉ आनलाइन उपलब्ध होंगी। राज्य सरकार अगले 5 वर्षों में प्रदेश में 5 लाख करोड का निवेश स्थापित करते हुये 20 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने के लिये संकल्पबद्व है।
ये उदगार उत्तर प्रदेश के औद्यौगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने ‘‘उ0प्र0इन्वेस्टर समिट-2018‘‘ के अन्तर्गत नई दिल्ली में आयोजित प्रथम रोडशो के दौरान व्यक्त किये गये। समिट का यह पहला रोडशो था, इसके अलावा अन्य शहरों- बंगलौर, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकता तथा मुम्बई मंे इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने रोडशो का आयोजन होगा। देश विदेश के प्रख्यात व्यापारिक घरानों तथा फिल्म निर्माण क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करने हेतु आमंत्रण करने हेतु 22 दिसम्बर को मुम्बई में होने वाले रोडशो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाग लेने की सम्भावना है। समिट में आये हुये निवेशकों एवं उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिये अनुकूल वातावरण बनाया गया है। नई उद्योग नीति उद्यमियों से विचार-विमर्श के पश्चात बनाई गयी है, जो निवेशकों के लिये लाभकारी सिद्व होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लागू की नई औद्यौगिक नीति की कई देशों द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गयी है तथा प्रदेश अधिक से अधिक निवेश के लिये भी तैयार हैं।