उत्तर प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे : योगी आदित्यनाथ

0

(Hindustan)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी। इसके लिए नई नीति तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज आफ नर्सिंग के सेवा शपथ समारोह को संबोधित कर रहे थे। गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद सात दशक में यूपी की 23 करोड़ आबादी के लिए सिर्फ 12 राजकीय मेडिकल कालेज थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से महज तीन साल के शासनकाल में 15 मेडिकल कॉलेज शुरू कराए। इनमें सात में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो गई है जबकि 8 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा और 13 जिलों में मेडिकल कालेज निर्माण को इसी वित्त वर्ष में स्वीकृति दी गई है।

सीएम ने कहा कि प्रदेश के 45 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। 12 जिलों में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई जा रही है। बचे हुए 18 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए नई नीति तैयार की जा रही है। इस नई नीति के अनुसार सरकार और निजी क्षेत्र की मदद से एक वर्ष में इन मेडिकल कॉलेजों को भी शुरू कर दिया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com