उत्तराखंड में लगातार बारिश और बर्फबारी से जानलेवा हुई ठंड

0

(AU)

बागेश्वर में ठंड के चलते दो बुजुर्गों की मौत हो गई। एक का शव घर के बाहर, जबकि दूसरे का शव घर में बिस्तर पर पड़ा मिला। चिकित्सकों ने ठंड के चलते इनकी मौत होने की पुष्टि की है।  रविवार देर शाम कठायतबाड़ा निवासी रघुनाथ सिंह (61) पुत्र स्व. अमर सिंह अपने घर में बिस्तर पर अचेत मिले। इस पर परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि घटना से कुछ देर पहले तक पूरी तरह ठीक थे। दूसरी ओर कठायतबाड़ा के भतरौला निवासी किशन सिंह (55) मोहन सिंह सोमवार सुबह घर के बाहर अचेत पाए गए। परिजनों का कहना है कि वह रात को किसी समय घर से बाहर निकले थे

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com