(AU)
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटे भारी बारिश के आसार जताए हैं। उधर, सोमवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। रविवार को सुबह से अनेक स्थानों पर तेज धूप खिली। कुछ देर बाद बादल छा गए। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटे भारी बारिश हो सकती है। हालांकि उन्होंने कोई चेतावनी जारी नहीं की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।