(DJ)
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। कई स्थानों पर बादल छाए हैं तो कहीं हल्की फुहारों के साथ बारिश हो रही है। वहीं बारिश के दौरान भूस्खलन होने से चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ व मैठाणा के पास अवरुद्ध हो गया। करीब साढ़े सात घंटे बाद दोनों स्थानों से मलबा हटाकर इस मार्ग को खोला गया। वहीं, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा सुचारु है।
उत्तराखंड में पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी सहित कई स्थानों पर रात भर बारिश होती रही। वहीं, सुबह रुड़की, चंपावत और देहरादून के कुछ इलाकों में बारिश हुई। कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है। भारी बारिश से चमोली जिले में मैठाणा और लामबगड़ के पास भूस्खलन के चलते आधी रात करीब एक बजे बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया। सुबह करीब 8.40 बजे यह मार्ग खोला गया। कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में मलबा आने से आधा दर्जन सड़कों पर यातायात बाधित रहा। इसके अलावा अलकनंदा, मंदाकिनी, काली और गोरी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।