उत्तराखंड में आज से नए सर्किल रेट, महंगी हुई जमीन की रजिस्ट्री

0

(Hindustan)

जमीनों के नए सर्किल रेट दून समेत पूरे राज्य में सोमवार से लागू हो जाएंगे। जिला प्रशासन सुबह नए रेट एनआईसी की वेबसाइट पर डालने के साथ नई बुकलेट भी जारी करेगा।

12 जनवरी की कैबिनेट बैठक में नए सर्किल रेट पर मुहर लग चुकी है। इस बीच शनिवार और रविवार छुट्टी होने के चलते सब रजिस्ट्रार ऑफिस बंद रहा। लिहाजा, नए सर्किट सोमवार यानी आज से प्रभावी होंगे। एडीएम वित्त वीर सिंह बुदियाल ने बताया कि नए सर्किल रेट लागू करने की सभी तैयारी कर ली गई है। सोमवार सुबह ही एनआईसी की वेबसाइट पर अधिकृत रेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। साथ ही नए रेट बुकलेट फार्म में भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

सोमवार से रजिस्ट्रियां नए रेट के अनुसार होंगी। हालांकि, इस बार शहर में ज्यादातर जगह पर सर्किल रेट में बदलाव नहीं किया गया है। मगर शहर से सटे गांवों में सर्किल रेट में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। शहर के अंदर के प्रमुख मार्गेां पर भी सर्किल रेट में मामूली बढ़ोतरी की गई है। आईजी स्टाम्प सौजन्या जावलकर ने बताया कि राज्य में बढ़े हुए सर्किल रेट लागू करने के आदेश कर दिए गए हैं।

ऋषिकेश और रायवाला में 50% बढ़ोतरी 

देहरादून। हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी और देहरादून की राजपुर रोड पर जमीनें सबसे ज्यादा महंगी हैं। हरिद्वार के हर की पैड़ी में प्रति वर्ग मीटर 56,300 रुपये निर्धारित है। रुड़की के प्रमुख मार्गों पर न्यूनतम छह फीसदी से 233 फीसदी रेट बढ़े हैं। कृषि भूमि में हरिद्वार-रुड़की मार्ग पर ज्यादा बढ़ोतरी हुई। दून के राजपुर रोड पर सड़क के दो सौ मीटर दायरे में रेट 50,000 वर्ग मीटर ही रखे हैं। जनवरी 2016 में भी इस रोड का सर्किल रेट यही था। ऋषिकेश, रानीपोखरी और रायवाला के मुख्य मार्गों के क्षेत्रों में भी सर्किल रेट 50 फीसदी बढ़ाए गए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com