(AU)
उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से आईआरएस टीम राहत बचाव में जुट गई है। थराली ब्लाक के धारडंबगड में सोमवार को सुबह 3:00 बजे बादल फटने से 10 दुकानें, 3 बुलेरो, 1 मैक्स, 2 कार, 4 बाईक बहने की सूचना मिली है। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने सभी जिला स्तरीय आईआरएस टीम के अधिकारियों के साथ सुबह 4:00 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में स्थिति की समीक्षा करते हुए थराली आईआरएस टीम को तुरन्त राहत बचाव के लिए रवाना होने के निर्देश दिए।
घाट ब्लाक में कुडी में 5 परिवार बेघर होने और पशुओं के गौशाला में दबने की सूचना मिली है। वहीं चटवापीपल के पास मलवा आने से सडक बंद हो गई है। डीएम ने थराली व घाट एसडीएम को रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थलों का मौका मुआयना करने और स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता होगी तो एनडीआरएफ को भी भेजा जाएगा।