उत्तराखंड के अगले CM हो सकते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रकाश पंत भी होड़ में

0

(AU)

उत्तराखंड में सरकार की कमान कौन संभालेगा, इसका फैसला शुक्रवार को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में हो जाएगा। नए मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। सरकार की कमान त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिलेगी या प्रकाश पंत को, इस पर सस्पेंस कायम है। रावत और पंत की पैरवी करने वाले प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से अलग-अलग मुलाकात करने के बाद देहरादून रवाना हो गए। सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के लिए नाम तय नहीं होने के कारण नेतृत्व ने उत्तराखंड का भी चेहरा तय नहीं किया है।

चूंकि विधायक दल की बैठक दोपहर बाद होगी। ऐसे में नेतृत्व बृहस्पतिवार देर रात या शुक्रवार सुबह तक दोनों ही राज्यों का चेहरा तय कर लेगा। अगर उत्तर प्रदेश में राजपूत बिरादरी को सरकार का चेहरा बनाने पर सहमति बनी तो बाजी प्रकाश पंत के हाथ लगेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो रावत सूबे के नए मुख्यमंत्री होंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com