(DJ)
जिले में बीपीएल कार्डधारकों को 19525 गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं, जिसमें 16560 कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा 2965 गैस कनेक्शन सीएसआर स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को दिए जा चुके हैं। उपायुक्त एनके सोलंकी ने बताया कि जिला में अब 17 गैस एजेन्सियां है, जिनमें से 9 शहरी व 8 ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत है। इन एजेंसियों पर कुल 171625 उपभोक्ता पंजीकृत हो चुके है। इस समय जिले में गैस की कोई कमी नहीं है। उपभोक्तओं को सुगमता से गैस उपलब्ध हो रही है। कु¨कग गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतू घरेलू गैंस का दुरुपयोग को रोकने के लिए विभाग की टीम गठित की गई हैं, जिस द्वारा समय समय पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों, शराब के आहातों, मिष्ठान भण्डारों, रेस्टोरेन्टों एवं मोटर वाहनों की चे¨कग की जा रही है। रसोई गैस की किसी उपभोक्ता की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
उपायुक्त एनके सोलंकी ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा फरवरी माह में 4 डिपूओं की चे¨कग की गई। इस दौरान अनियमितता पाए जाने के कारण सतबीर ¨सह डिपोधारक गांव बनमंदोरी के डिपू की सप्लाई निलंबित की गई तथा श्याम लाल डिपोधारक गांव तलवाड़ा, सर्वजीत ¨सह डिपोधारक गांव बीघड़ तथा रमेश कुमार डिपोधारक गांव भूथन कलां के डिपू रद्द कर दिए गए है व डिपोधारकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। भविष्य में भी राशन डिपूओं की चे¨कग का कार्य जोर शोर से चलाया जाएगा तथा अनियमितता पाए जाने पर डिपूधारकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 90 पैट्रोल पंप है। पंपों पर पेट्रोल व डीजल की सप्लाई सामान्य है। उपभोक्ताओं को बढिय़ा क्वालिटी एवं पूरा मापतोल मिले, इसी उद्देश्य से प्रत्येक माह पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया जाता है तथा सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 83 ईंटों के भट्ठे है। प्रथम श्रेणी की दर खुले बाजार में लगभग 3500 रुपये से 4000 रुपये प्रति हजार चल रही है।