DJ
चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। छठ व्रतियों ने पुत्र के दीर्घायु व परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।
शहर के उत्तरी छोर पर स्थित जमुआर नदी तट तक भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भीड़ को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। सुबह के समय छठ पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर कार्यक्रम के दौरान छठ गीतों पर युवा थिरकते नजर आएं। सूर्योदय के साथ ही छठ माता की झांकी निकाली गई। सभी ने सामूहिक रूप से आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। हर कोई सूर्य उपासना में लीन रहा। उदीयमान सूर्य की उपासना के हर पल को लोग मोबाइल कैमरे में कैद करने में लगे हुए थे।