उकसाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का झूठा दावा कर रहा भारत: पाक

0

(AU)

पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत उसे संघर्ष के लिए उकसाने की खातिर नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पार सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने का ‘झूठा दावा’ कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभामें एक चर्चा के दौरान पाक की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने यह बात कही। उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए कहा, ‘भारत की ओर से किसी भी प्रकार की आक्रामकता का समुचित और प्रभावी जवाब दिया जाएगा।’

संरा के काम पर महासचिव की एक रिपोर्ट पर बहस के दौरान लोधी ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक का दावा और भारत की ओर से एलओसी के पार इस तरह के कार्रवाई फिर करने की धमकी दिया जाना संयुक्त राष्ट्र चार्टर की निषेधाज्ञा का स्पष्ट उल्लंघन है।
एक बार फिर कश्मीर का मसला संरा के मंच पर उठाते हुए लोधी ने भारत पर कश्मीर घाटी में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि कश्मीर की आवाम के खिलाफ अपराधों को दबाने और दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर रोजाना संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है।लोधी ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रतिनिधियों को भारत को कश्मीर में आतंकवाद से लड़ाई के तुच्छ कवर के तहत मानवता के खिलाफ अपराध करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।’

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com