ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से खत्‍म होगा दिल्‍ली का जाम : गडकरी

0

(DJ)

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे देश का पहला एक्सिस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे है। इसमें कहीं भी सर्विस लेन नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री शुक्रवार सुबह चांदीनगर क्षेत्र के सिंगौलीतगा-सरफाबाद गांव के बीच निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे थे। बागपत के 11 गांवों से यह एक्सप्रेस वे गुजर रहा है।

सुबह नौ बजे सिंगौलीतगा गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर ही बनाए गए हेलीपैड पर वह हेलीकॉप्टर से पहुंचे। उनके साथ बागपत के सांसद डा. सत्यपाल सिंह भी थे। वहां से निरीक्षण करते हुए कार से डेढ़ किमी दूर सरफाबाद गांव के पास पहुंचे। यहां एक्सप्रेस-वे पर ही विशेष पंडाल में एक्सप्रेस-वे का प्रेजेंटेशन देखा और मीडिया से मुखातिब हुए। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 270 किमी लंबा यह एक्सप्रेस वे है। भारत सरकार पहली बार कोई एक्सप्रेस-वे बनवा रही है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिग्रहीत की गई जमीन का मुआवजा किसानों को बाजार रेट से भी ज्यादा दिया गया है। किसानों का इस एक्सप्रेस वे के बनने से बहुत फायदा होगा। औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे। यह न सिर्फ दिल्ली का जाम खत्म करेगा बल्कि किसानों के अच्छे दिन भी लाएगा। संभावना जताई कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस वे का उद्घघाटन कर सकते हैं।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com