(AU)
इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ के आरोपों को साबित करने के लिए चुनाव आयोग की चुनौती स्वीकारने वाली सिर्फ दो पार्टियों एनसीपी और माकपा ने मैच से पहले ही चुनाव आयोग को वॉक ओवर दे दिया है।दोनों पार्टियों का कहना है कि वे ईवीएम को हैक करने के मकसद से ईवीएम चैलेंज में भाग लेने नहीं जा रही। वे सिर्फ इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने के मकसद से इसमें भाग लेने जा रही है।
चुनाव आयोग ने तीन जून को सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक ईवीएम चैलेंज का आयोजन किया है। माकपा की ओर से चुनाव आयोग से संबंधित मामलों को देख रहे माकपा के पूर्व सांसद नीलोत्पल बसु ने अमर उजाला को कहा कि हमारी पार्टी के तीन तकनीकी विशेषज्ञ ईवीएम चैलेंज में जाएंगे।