(AU)
लोकसभा चुनाव 2019 में ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए चुनाव आयोग ने राज्यों से स्टेट सेंट्रल वेयरहाउस (एससीडब्ल्यू) बनाने को कहा है। इसमें ईवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित रखा जाएगा। आयोग ने पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर देश भर में सभी राज्य 11 मार्च तक इनका स्थान निर्धारण करने को कहा है।
आयोग की तरफ से राज्यों को ईवीएम और वीवीपैट के रखरखाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने इस संबंध में राजनीतिक दलों को भी सूचित करने को कहा है। सेंट्रल वेयरहाउस की जगह शहर के बीचोबीच होनी चाहिए। साथ ही यहां तक पहुंचने की परिवहन व्यवस्था सुगम हो। राज्य के केंद्रीय कक्ष की सुरक्षा तथा देखभाल का जिम्मा जिला निर्वाचन अधिकारी केपास होगा। वह ही मशीनों के रखरखाव और उनकी मूवमेंट के लिए जिम्मेदार होगा।
आयोग ने यह फैसला पिछले साल पांच राज्यों के चुनाव में ईवीएम की मूवमेंट को लेकर मचे सियासी घमासान से सबक लेते हुए किया है। विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस समेत अनेक विपक्षी दलों ने चुनाव के बाद ईवीएम मूवमेंट और उनसे छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की थी। इसके बाद भी राजनीतिक दलों ने ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोला था।