ईज ऑफ डूइंग बिजनेस: भारत की रैंक में सुधार, 14 पायदान की छलांग लगाई

0

(AU)

किसी भी देश की आर्थिक वृद्धि के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबार सुगमता बेहद महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में विश्व बैंक की ताजा और अंतिम सूची में भारत ने कारोबार सुगमता के मामले में 14 पायदान की छलांग लगाई है। इस सूची में अब भारत का 63वां स्थान है।

बता दें विश्व बैंक की कारोबार सुगमता की फाइनल सूची में सऊदी अरब 62वें और यूक्रेन 64वें पायदान पर है। इस सूची में किसी भी देश को चार प्रमुख क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए रैंक दी जाती है। यह चार क्षेत्र हैं- नया बिजनेस शुरू करना, दिवालियेपन का समाधान करना, सीमा पार व्यापार और कंस्ट्रक्शन परमिट्स। इससे पहले भारत ईज आॅफ डूइंग बिजनेस की विश्व बैंक की टॉप 20 देशों की सूची में भी अपनी जगह बना चुका है।
भारत पिछले वर्ष 2018 में इस सूची में 77वें स्थान पर था, जबकि साल 2017 में 100वें स्थान पर था। इस दौरान अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर केंद्र सरकार की चौतरफा आलोचना भी हुई थी। हालांकि इसके बावजूद भारत ने टॉप 20 देशों की सूची में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com