इस साल और बढ़ेगा निजीकरण: निर्मला सीतारमण

0

(Hindustan)

मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। अपने संबोधन में सीतारमण ने कहा कि समग्र कल्याण हमारी प्राथमिकता है। इस बजट में निजी निवेश को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि एलआईसी के आईपीओ पर तेजी से काम चल रहा है। इस साल निजीकरण को और बढ़ाया जाएगा। पूंजीगत व्यय बढ़ाने से देश की आर्थिक रिकवरी को बढ़ाया जाएगा। इससे पहले इसी साल सरकार ने एयर इंडिया का विनिवेश पूरा किया है।

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश कर रही हैं। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बजट मोदी सरकार के लिए संजीवनी साबित हो सकता है। वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल सरकार का लक्ष्य पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर होगा। इसके साथ ही निजीकरण पर और ध्यान दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे पहले सरकार ने टाटा समूह के साथ एयर इंडिया का सौदा किया था। इसके अलावा सरकार निजीकरण को लेकर और ध्यान दे रही है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com