(DJ)
केंद्र सरकार ने आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इलेक्टोरल बॉण्ड (निर्वाचन बॉण्ड) जारी करने की शर्तों को अंतिम रूप दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट 2017-18 के भाषण में इलेक्टोरल बॉण्ड लाने की घोषणा की थी। इन बॉण्ड के जारी होने के बाद एसबीआई की निर्धारित शाखाओं से एक हजार रुपए, दस हजार रुपए, एक लाख रुपए, दस लाख रुपए और एक करोड़ रुपए के खरीदें जा सकेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव में 1 फीसद से अधिक वोट पाने वाले पंजीकृत राजनीतिक दल ही इलेक्टोरल बॉण्ड से फंडिंग ले सकेंगे।