इंवेस्टर्स समिट में 1045 एमओयू पर हुए साइन

0

(AU)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश में संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। आधुनिक और पारंपरिक उद्योगों के बीच समन्वय स्थापित कर तीन वर्ष में 40 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। समिट के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री ने प्रदेश को उद्योगों और उद्यमियों के अनुकूल बनाने के लिए प्रदेश सरकार के फैसलों का उल्लेख किया। साथ ही भरोसा दिलाने की कोशिश की कि उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए सभी जरूरी सहूलियतें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है और इससे कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि समिट में 1045 एमओयू पर हस्ताक्षर और 4.28 लाख करोड़ के निवेश का फैसला ऐतिहासिक है। इससे संभावनाओं के साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com