इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ मर्डेका पैलेस पहुंचे पीएम मोदी

0

(DJ)

तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया पहुंचे हैं। आज राजधानी जकार्ता में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ मर्डेका पैलेस पहुंचे। आज सुबह सबसे पहले पीएम मोदी यहां कालीबाटा नेशनल हीरो सीमेट्री गए थे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के इस दौरे से जहां इंडोनेशिया और भारत के बीच दोस्ती को नई मजबूती मिलेगी, वहीं रक्षा और कारोबार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई समझौतो पर हस्ताक्षर भी होंगे। माना जा रहा है कि मोदी इन तीन देशों की यात्रा के जरिए भारत की एक्ट ईस्ट नीति को और परवान चढ़ाएंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com