आसियान समिट: ट्रंप-अबे से आज हो सकती है पीएम मोदी की आधिकारिक बातचीत

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे के तहत रविवार को फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंच गए। इन सम्मेलनों से इतर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और रूस के प्रीमियर दिमित्री मेदवेदेव से द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं।
मोदी द्वारा यहां क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के अलावा आतंकवाद और कट्टरता की बढ़ती चुनौतियों से निपटने को वैश्विक दृष्टिकोण के लिए भारतीय मत रखे जाने की भी संभावना है। फिलीपींस में भारतीय राजदूत जयदीप मजूमदार ने बताया कि आसियान सम्मेलन के दौरान मंगलवार को विवादित दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन की आक्रामक सैन्य रणनीति, उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षण समेत क्षेत्र में मौजूद तमाम रक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, ‘आसियान क्षेत्र में मौजूद प्रत्येक देश चाहता है कि भारत हर संभव तरीके से इस क्षेत्र में अधिक से अधिक सक्रिय हो। आसियान के साथ हमारे पास बेहतर तालमेल हैं।’ मजूमदार ने यह भी बताया कि आतंकवाद का मु्दा न सिर्फ आसियान में बल्कि पूर्वी एशिया सम्मेलन में भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com