आसियान के साथ कृषि, इंजीनियरिंग क्षेत्र में सहयोग को देंगे बढ़ावाः पीएम मोदी

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के साथ भारत के सहयोग में विस्तार को तैयार है। भारत और आसियान के बीच जमीनी, हवाई और समुद्री संपर्क बढ़ाने से क्षेत्रीय व्यापार और आर्थिक वृद्धि को उल्लेखनीय तौर पर बढ़ाया जा सकता है। समुद्री सुरक्षा और जल आधारित अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने के काफी अवसर हैं। इसके अलावा भारत व आसियान कृषि, इंजीनियरिंग, डिजिटल प्रौद्योगिकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग का विस्तार कर सकते हैं।

भारत-आसियान सम्मेलन में रविवार को अपने संबोधन में पीएम ने क्षेत्रीय संबंधों में विस्तार का ब्लूप्रिंट पेश किया। मोदी ने कहा, भारत की एक्ट ईस्ट नीति हमारे हिंद प्रशांत दृष्टिकोण का अहम हिस्सा है। आसियान इसका प्रमुख हिस्सा है। एकीकृत और आर्थिक रूप से गतिशील आसियान भारत के हित में है। भारत और आसियान के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं।गौरतलब है कि आसियान को वैश्विक स्तर पर व्यापार व निवेश का प्रभावशाली समूह माना जाता है। दस देशों का यह समूह एशियाई क्षेत्र के प्रभावशाली समूह में से है। पीएम ने भारत व आसियान के बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र में विचारों के मेल का भी स्वागत किया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com