आरबीआइ जारी करेगा दस व पांच रुपये के नये सिक्के

0

(DJ)

रिजर्व बैंक दस व पांच रुपये के नये सिक्के जारी करेगा। ये सिक्के भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के 125 वर्ष और इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 वर्ष पूरे होने पर जारी होंगे।

आरबीआइ ने राष्ट्रीय अभिलेखागार की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने की याद में दस रुपये का सिक्का जारी करेगा। उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 वर्ष पूरे होने पर पांच रुपये का सिक्का जारी करने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक के अनुसार दस रुपये के नये सिक्के पर राष्ट्रीय अभिलेखागार की इमारत का फोटो होगा और इसके साथ ‘125 वर्ष’ अंकित होगा। सिक्के पर 125वीं वर्षगांठ के समारोह का लोगो भी होगा। सिक्के पर 1891 और 2016 अंग्रेजी में अंकित होगा।

वहीं, पांच रुपये के सिक्के पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की इमारत का फोटो होगा। इस पर अंग्रेजी में 1866-016 अंकित होगा। रिजर्व बैंक के अनुसार दस और पांच रुपये के मौजूदा सिक्के भी पूर्ववत चलन में रहेंगे।

 

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com