आरक्षण पर कांग्रेस-पाटीदार में नहीं बनी बात

0

(AU)

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच सोमवार को एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में हार्दिक पटेल तो शामिल नहीं हुए लेकिन बाद में उन्होंने इस बारे में संवाददाताओं से बात की है। उन्होंने पाटीदार आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को आखिरी अल्टीमेटम दिया है। हार्दिक पटेल ने कहा कि हम किसी के साथ या खिलाफ नहीं हैं। हमें 7 नवंबर तक आरक्षण पर कांग्रेस का जवाब चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस ने इस मसले पर कानूनी राय का इंतजार करने की बात कही है, जिसका इंतजार करने के लिए वह तैयार हैं।
बैठक में भाग लेने गए पाटीदार नेताओं ने कांग्रेस के सामने अपनी मांगें रखीं। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने पांच में से चार मांगों पर सहमति जताई है। लेकिन आरक्षण के मुद्दे को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। इस बारे में कांग्रेस की ओर से कहा गया कि वह कानूनी राय लेने के बाद ही पार्टी पाटीदार आरक्षण पर कोई फैसला लेगी। बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि पाटीदार अमानत आंदोलन समिति ने अपनी बात रखी है लेकिन हम लीगल एक्सपर्ट्स की राय लेंगे और फिर इस बारे में आगे कोई फैसला लेंगे।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com