आनंदीबेन पटेल आज लेंगी यूपी के राज्यपाल पद की शपथ

0

(AU)

प्रदेश की मनोनीत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज 12.30 बजे राजभवन के गांधी सभागार में पद की शपथ लेंगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर शपथ दिलाएंगे। इससे पूर्व सुबह 10.20 बजे आनंदीबेन अमौसी हवाई अड्डा पहुंचेगी जहां उनका स्वागत किया जाएगा तथा पुलिस द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वह राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगी।

वहीं मनोनीत राज्यपाल ने  कहा है कि भेंट के  अवसर पर पुष्प गुच्छ आदि के बजाय पुस्तकें एवं खाद्य वस्तुएं दी जानी चाहिए जिन्हें किसी जरूरतमंद को दिया जा सके, जो किसी के उपयोग में आ सके। आनंदीबेन का मानना है कि पुष्प स्वीकार कर निश्चय ही सुखद अनुभूति होती है पर फूल के खराब होने के साथ पैसे भी बेकार हो जाते हैं। आनंदीबेन के पदभार ग्रहण करने के बाद राम नाईक अपराह्न 2.45 बजे मुंबई रवाना हो जाएंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com