आधार डाटा चोरी पर UIDAI के सीईओ का बड़ा बयान

0

(AU)

आधार डाटा के दुरुपयोग को लेकर जताई जा रही चिंताओं को दूर करते हुए भारतीय पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूजर डाटा की सुरक्षा के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है और उसके बायोमैट्रिक आइडेंटिफायर के पीछे मजबूत कानून है। जीएसटीएन स्थापना दिवस समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि बैंक चाहें तो खातों को आधार से लिंक करना जारी रख सकते हैं लेकिन जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता, इसकी वजह से वे किसी का खाता बंद नहीं कर सकते हैं।

पांडे ने कहा कि जहां तक आधार डाटा की सुरक्षा का सवाल है तो पिछले साल के दौरान हमारे सिस्टम में सेंध लगाने का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। आधार की नोडल अथॉरिटी को डाटा के दुरुपयोग को लेकर नए खतरों की जानकारी है। उनका अनुमान लगातर हम अपनी टेक्नोलाजी को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com