आदित्नाथ योगी और उनके मंत्री आज संभालेंगे कार्यभार

0

(HT)

यूपी में मंत्रियों को मंत्रालय और उनका काम बांट दिया गया है। आज से सभी मंत्री और अधिकारी अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

एक्शन में दिखे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहला निरीक्षण शास्त्री भवन (एनेक्सी) का किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने मुख्य सचिव को एक सप्ताह में फाइलों के रख-रखाव और निपटारे की प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फाइलों को लंबित रखने की व्यवस्था नहीं चलेगी। फाइलों पर आने और उसके अफसर द्वारा निपटारे की तारीख दर्ज होनी चाहिए। फाइलों के निपटारे की गहन मानीटरिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मंत्री ने इसी अवधि में शास्त्री भवन सहित सचिवालय के अन्य भवनों की साफ-सफाई को दुरुस्त करने की अपेक्षा भी की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जगह-जगह पान और पान मसाला आदि थूकने की गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए, वे समय-समय पर यहां आते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनेक्सी के पंचम तल स्थित सभाकक्ष में शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे की अवधि में विभागीय प्रेजे़न्टेशन और विभागवार समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव को समय सारणी निर्धारित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि शास्त्री भवन भू-तल स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठकों के आयोजन से इसकी उपयोगिता बनी रहेगी।

उन्होंने अधिकारियों से यह अपेक्षा भी कहा कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। वर्तमान में स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। विगत दिवस वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वच्छता की जो शपथ ली है, वह केवल औपचारिकता न रहे, बल्कि एक उदाहरण के तौर पर साकार की जाए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com