(AU)
भगवा रणनीतिकार इन दिनों आतंकवाद से मुकाबले के नाम पर मोदी के लिए विश्वव्यापी जमीन तैयार करने में जुटे हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से उन्हें मोदी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी आतंकवाद विरोधी छवि को चुनौती मिलती दिख रही है।ट्रंप से पहले मोदी दुनिया के नेताओं को लगातार विश्वास दिला रहे थे कि आतंकवाद से मुकाबले के लिए वह अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक ने विश्व बिरादरी के सामने मोदी की छवि को आतंकवाद विरोधी नेता के रूप में उभार भी दिया। मगर संघ के नेता मान रहे हैं कि ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से मोदी की छवि को कड़ी चुनौती मिल रही है।