आतंकी मसूद अजहर पर बैन भारत की कूटनीतिक जीत: सीएम त्रिवेंद्र

0

(Hindustan)

सीएम  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र संघ के  फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले की जितनी सराहना की जाए कम है। सीएम ने कहा कि अजहर को घेरने के लिए मोदी सरकार ने उत्कृष्ट विदेश नीति का परिचय दिया। सभी देशों को साथ लाने के लिए कोशिश सफल रही। मसूद पर चीन के बार-बार के अड़ियल रवैये पर नरेंद्र मोदी सरकार की कुशल कूटनीति भारी पड़ी। यही वजह कि चार बार मसूद अजहर पर वीटो करने के बाद आखिरकार चीन को भी भारत की कूटनीति के आगे झुकना पड़ा।  सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह इसके लिए कूटनीति अपनाई इसके लिए उन्हें बधाई।

प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में वैश्विक मोर्चे पर आज भारत की कूटनीति का डंका बज रहा है। भारत को एक शक्तिशाली देश के रूप में देखा जा रहा है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के कठोर प्रयासों को सफलता मिल रही है। यही वजह है कि आज तमाम बड़े देश भारत के साथ खड़े हैं और पाकिस्तान दुनिया में अलग थलग पड़ गया है।   पाकिस्तान पहले ही बेनकाब हो चुका था, अब उस पर मुहर लग चुकी है, जो कि बहुत जरूरी था। अब दुनिया में आतंकवाद को फैलाने वाले तत्वों को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी।  सरकार के बुलंद फैसलों से देश के हर नागरिक का विश्वास बढ़ा है कि देश का नेतृत्व आज मजबूत और सुरक्षित हाथों में है। मोदी सरकार दुनिया को संदेश देने में कामयाब रही है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलना होगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com