(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार यूरोपीय देशों की छह दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव पर सोमवार को जर्मनी पहुंचे। पीएम ने जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल से उनके सरकारी गेस्ट हाउस ‘मेसेबर्ग पैलेस’ में मुलाकात की।प्राइवेट डिनर के दौरान दोनों नेताओं में अनौपचारिक बातचीत हुई। हल्की धूप में दोनों नेताओं ने 18 वीं शताब्दी के शाही महल के बगीचे में चहलकदमी भी की। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘लाभदायक साझेदारी का संबंध। प्राइवेट डिनर से पहले चांसलर मर्केल ने श्लॉस मेसेबर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की।’ इस दौरान पारस्परिक हित के मसलों पर अनौपचारिक चर्चा हुई। औपचारिक वार्ता मंगलवार को होगी।