आज से कर्नाटक में रहेंगे राहुल गांधी

0

(Hindustan)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को रैली करेंगे। प्रचार अभियान के तीसरे चरण में कांग्रेस अध्यक्ष दो दिन तक जनसंपर्क करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी तटीय इलाकों के मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए राजी करने के क्रम में दो दिनों तक आम लोगों से मिलेंगे और रैली संबोधित करेंगे। राहुल ने राज्य के पहले और दूसरे दौरे के दौरान हैदराबाद-कर्नाटक और मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र का भ्रमण किया था। उस दौरान उन्होंने आम जनता से मिलने के अलावा रैलियां की थी और मंदिरों के दर्शन किए थे। वह मस्जिद और चर्च भी गए थे। उन्होंने रोड शो किए थे और कैंटीन के व्यंजनों का स्वाद चखा था।

कांग्रेस अध्यक्ष अपने दौरे की शुरुआत मंदिरों के शहर उडुपी से करेंगे। वह श्रंगेरी शारदा मंदिर और श्रंगेरी शारदा पीठ के स्वामी से मिलेंगे। राहुल गांधी दक्षिण कन्नड़, चिकमंगलूर और हासन जिलों का भी दौरा करेंगे। गांधी राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे का समापन हासन में जनसभा से करेंगे। सभा के बाद वह मैसुरु से दिल्ली लौट जाएंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com