(DJ)
एक-एक सीट जीतने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बैठक, सभा और रोड-शो के जरिये प्रदेश भर में उम्मीदवारों का माहौल बना रहे हैं। शुक्रवार को शाह लखनऊ में सभा कर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और शनिवार को अमेठी में रोड शो के जरिये केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को ताकत देंगे।
अमित शाह शुक्रवार शाम को लखनऊ में कपूरथला चौराहे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। उधर, अमेठी में स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुकाबला कर रही हैं। 2014 में राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली स्मृति ने इस बार वहां डेरा जमा दिया है। पिछले पांच वर्षों से अमेठी में सक्रिय रहीं स्मृति ने वहां के लोगों का विश्वास जीतने के लिए खूब प्रयास किये हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उनका माहौल बनाने के लिए शनिवार दोपहर को अमेठी पहुंचेंगे। उनके रोड शो की तैयारी के लिए भाजपा महासचिव अनिल जैन और भाजपा के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ल ने गुरुवार को अमेठी में कार्यकर्ताओं संग बैठक की और रोड शो की दिशा तय की।