(AU)
बिहार के पूर्व गवर्नर और RSS सदस्य रामनाथ कोविंद आज दिल्ली में देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। संसद के सेंट्रल हॉल में कोविंद दोपहर 12.15 बजे राष्ट्रपति पद ग्रहण करेंगे। आपको बता दें कि कोविंद को चीफ जस्टिस खेहर शपथ दिलाएंगे, जिसके बाद वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और कोविंद अपनी कुर्सी बदलेंगे।
सूत्रों के मुताबिक मुखर्जी और कोविंद राष्ट्रपति भवन से संसद तक बग्गी से जाएंगे। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, स्पीकर सुमित्रा महाजन और चीफ जस्टिस खेहर भी उस काफिले का हिस्सा होंगे। जिसके बाद राष्ट्रपति कोविंद का भाषण होगा। भाषण के बाद कोविंद, मुखर्जी के साथ उनके आवास 10 राजाजी मार्ग पहुंचेंगे, जहां तीनों सेनाओं के दस्ते कोविंद को लेने जाएंगे। सेना कोविंद को राष्ट्रपति भवन तक लाएगी जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा।