(AU)
बुधवार को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने वाले भाजपा अध्यक्ष शाह वाराणसी के अमेठी कोठी में गांधी परिवार के सियासी किले को भेदने की रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान शाह मिशन 2019 केलिए तैयार किए गए विस्तारकों की फौज से पूर्वांचल की लोकसभा की 30 और विधानसभा की 100 सीटों का फीडबैक हासिल करेंगे। मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ चाय पर चर्चा के जरिए सहयोगियों को साधने का संदेश देने के अलावा पूर्वांचल की चुनावी रणनीति का खाका खींचेंगे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक शाह के दौरे का मुख्य मकसद कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के साथ ही उन्हें मिशन 2019 के लिए मिशन मोड में लाने की है। गोरखपुर, फूलपुर के बाद कैराना, नूरपुर उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा के दौरान कार्यकर्ताओं के उदासीन होने की बात सामने आई थी। यही कारण है कि शाह ने इस दौरे में पूर्वांचल के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नियुक्त विस्तारकों से सीधा संवाद की योजना बनाई है।
इस अहम बैठक में शाह विस्तारकों से संगठन, सरकार, सांसद, विधायक और मंत्रियों का फीडबैक हासिल करेंगे। इस दौरान विस्तारकों से भावी रणनीति पर भी खुल कर चर्चा करेंगे। शाह अपने इस दौरे में पूर्वांचल की चुनावी रणनीति का खाका भी खींचेंगे। गांधी परिवार का सियासी किला (अमेठी और रायबरेली) को भेदना इस रणनीति का प्रमुख एजेंडा है|