आज मप्र जाएंगे पीएम मोदी, नर्मदा को गंगा जैसा बनाने का लक्ष्य

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। अपने दौरे पर पीएम नर्मदा सेवा यात्रा के समापन समारोह पर आज पूजा करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार ने 5,000 भाजपा कार्यकर्ताओं को नदी को दूषित होने से बचाने के लिए तैनात किया है। यह कार्यकर्ता सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर कूड़े को अलग करेंगे और साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि इसका निपटारा सही तरीके से हो।इस कार्यक्रम में करीब 5 लाख लोग हिस्सा लेंगे। इस यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों से हुआ था। 5 महीने तक चली इस यात्रा का उद्देश्य नर्मदा नदी की साफ और सुरक्षित रखना था। बताया जा रहा है कि एनजीटी में दायर याचिका और पिछले साल दिल्ली में यमुना किनारे आयोजित श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम के बाद इस यात्रा पर अमल किया गया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com