आज भी तीन लाख से अधिक कोरोना के मामले

0

(A.U)

देश में कोरोना महामारी का प्रसार लगातार जारी है। खतरनाक वायरस ने इस सप्ताह लोगों की चिंता और अधिक बढ़ा दी है। दरअसल, इस सप्ताह जान गंवाने वाले लोगों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में दोगुनी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले सप्ताह 1396 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी लेकिन इस सप्ताह 2680 लोगों की मौत हो गई। यानी कि मृतकों की संख्या में 92 फीसदी का इजाफा देखा गया है। इस बीच कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का संक्रमण भारत में सामुदायिक प्रसार के स्तर पर पहुंच चुका है। दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में अधिकतर मरीज इसी से संक्रमित हैं। इस वजह से अस्पतालों व आईसीयू में मरीज भी बढ़ने लगे हैं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है।

भारत में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में आए हैं। जहां कि बीते 24 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार से अधिक(50,210) आई है। इसी के साथ ही डेली केस के सभी रिकॉर्ड टूट गए। कर्नाटक में तो अकेले देश के 16.41 फीसदी नए मामले आए हैं।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 6 हजार 64(3,06,064) मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि कल की तुलना में 27,469 मरीज कम संक्रमित हुए हैं। इस दौरान 439 लोगों की मौत भी हुई जबकि दो लाख, 43 हजार, 495 (2,43,495) लोग स्वस्थ भी हुए।
  • सक्रिय मामले: 22,49,335
  • कुल रिकवरी: 3,68,04,145
  • कुल मौतें: 4,89,848
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,62,26,07,516

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com