DJ
स्थापना के बाद गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) अपने स्वर्णिम काल से गुजर रहा है। गीडा के 34वें स्थापना दिवस समारोह में इसकी झलक साफ नजर आएगी। ऐसा पहली बार होगा जब स्थापना दिवस समारोह चार दिन तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गीडा दिवस के अवसर पर करोड़ों की निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में कुछ ऐसे उद्यमियों को गीडा में भूखंड आवंटन का प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा, जो लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश कर दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं। इस भव्य समारोह की तैयारी बुधवार को अंतिम चरण में रही। मुख्यमंत्री के समक्ष स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए नाइलिट और प्लास्टिक पार्क की इकाइयों को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए गेल के साथ एमओयू का आदान-प्रदान होगा।