(Hindustan)
सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती आज सोमवार को कोर्ट में पेश होंगी। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मीसा को पांच मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस भेजा था। पटियाला हाउस कोर्ट के नोटिस का उल्लंघन करने पर मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीसा भारती के दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस को जब्त कर लिया है। यह मामला आठ हजार करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा हुआ है।