(DJ)
खुद को शिवभक्त बता चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से चार दिन की कैलास मानसरोवर यात्रा पर जाएंगे। खास बात यह है कि राहुल कैलास मानसरोवर की यात्रा नेपाल से नहीं बल्कि चीन के रास्ते करेंगे। जानकारी के मुताबिक, उनकी यह धार्मिक यात्रा12 दिनों की होगी और वे 12 सितंबर को यात्रा खत्म कर लौटेंगे। बता दें कि अप्रैल 2018 में कर्टनाक में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने कैलास मानसरोवर की यात्रा पर जाने का एलान किया था। उन्होंने तब कहा था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव हो जाने के बाद वे छुट्टी लेकर कैलास यात्रा पर जाएंगे। गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के दौरान राहुल ने खुद को जनेऊधारी हिंदू और शिवभक्त बताया था। वे रद्राक्ष की माला भी पहनते हैं, जो गुजरात में प्रचार के आखिरी दिन पत्रकारों से बात करते समय नजर भी आई थी।