(DJ)
जिस आरटीआइ मैदान से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुंकार भरी थी थी उसी मैदान से सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह दिन में दो बजे से गरजेंगे। इसको लेकर रविवार को तैयारी पूरी कर ली गई। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे जी जान से जुट गए हैं। अखिलेश का दो बजे तो मायावती का दो बजकर 10 मिनट पर हेलीकाप्टर आरटीआई मैदान में उतरेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा समाप्त होते ही गठबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी। पूरी रात और रविवार को पूरे दिन आरटीआइ मैदान टेंट लगाने का कार्य चलता रहा। तेज धूप को देखते हुए मैदान में टेंट लगाया जा रहा है, ताकि लोगों को धूप से बचाया जा सके। सपा-बसपा के नेता व कार्यकर्ता गांव-गांव घूम कर लोगों से संपर्क करने के साथ ही सभा में पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं।