(AU)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में बुधवार को पहुंचेंगी। वे छतोह मोड़ के मैदान में सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान वे क्षेत्रीय लोगों को छतोह ब्लॉक के भवन समेत कई परियोजनाओं का तोहफा देंगी। उनकी आगमन की तैयारियों को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम नेहा शर्मा मंगलवार देर शाम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और मातहतों से तैयारियों के बारे जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर कोरी, एसडीएम आशीष सिंह, सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने ईरानी के आगमन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।