(Hindustan)
आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गुरुवार को आखिरकार तिहाड़ जेल भेज ही दिया गया। जेल जाने से बचने की उनके सारे कानूनी दांवपेंच विफल रहे। अब वह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में रहेंगे। विशेष जज अजय कुमार कुहार ने चिदंबरम को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश देते हुए उन्हें जेल में अपनी दवाइयां रखने की अनुमति देने के साथ ही निर्देश दिया है कि जेड श्रेणी की सुरक्षा हासिल होने के कारण उन्हें अलग सेल में रखा जाए। इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आश्वस्त किया कि चिदंबरम को जेल में पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी।
तिहाड़ की जेल नंबर 7 में आम तौर पर आर्थिक अपराध से जुड़े आरोपियों को रखा जाता है। अमूमन जेल नंबर 7 में पहुंचे कैदियों को जमीन पर ही सोने का इंतजाम होता है। जेल की तरफ से तीन-चार कंबल दिए जाते हैं। पी. चिंदबरम की उम्र चूंकि 60 साल से ज्यादा है। लिहाजा जेल मैनुअल के हिसाब से उन्हें लकड़ी का तख्त सोने के लिए दिया जाएगा।
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि चिदंबरम को जेल नंबर 7 में एक अलग कोठरी में रखा जाएगा। खाने में उन्हें रोटी, दाल और सब्जी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें वेस्टर्न टॉइलट की भी सुविधा दी जाएगी। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से अपने मुवक्किल को जेल में वेस्टर्न टॉइलट देने की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।