आईजीआई एयरपोर्ट शुरू करेगा इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग

0

(AU)

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डा ने निर्णय लिया है कि हरित परिवहन कार्यक्रम के तहत वह परिसर में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का प्रयोग करेगी। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोमवार को बताया कि यह प्रक्रिया चरणवार तरीके से अपनाई जाएगी।इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के अंदर और उसके आसपास हरित परिवहन कार्यक्रम को लागू करने की घोषणा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर की गई।

डायल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पहले चरण में एयरसाइड संचालन के लिए 62 ईवी लॉन्च किए जाएंगे, जिससे प्रतिवर्ष लगभग 1,000 टन ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को रोकने में मदद मिलेगी। ये वाहन 3-4 महीने में लॉन्च हो जाएंगे।डायल इन वाहनों व हवाईअड्डे पर आने वाले अन्य ईवी की चार्जिंग के लिए प्रमुख स्थानों पर हाई वोल्टेज और फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी लगाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com