अस्ताना पहुंचे मोदी और शरीफ, SCO समिट में हो सकती है मुलाकात

0

(AU)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंच गए हैं। दोनों ही देशों के शीर्ष नेता यहां शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इसी बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान को आधिकारिक तौर पर शंघाई सहयोग संगठन में शामिल किया जाता है। वैसे, चिर-प्रतिद्वंदी देशों के प्रधानमंत्री भले ही बैठक के दौरान आमने-सामने होंगे, पर उनके बीच अलग से किसी औपचारिक बातचीत की उम्मीद नहीं है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहली बार कजाखस्तान की धरती पर कदम रखा है। एससीओ यानि शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिजस्तान, तजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे 6 देशों ने की थी, पर बाद में उज्बेकिस्तान इस संगठन से अलग हो गया था। इसी संगठन का विस्तार करते हुए भारत और पाकिस्तान को इसका पूर्ण सदस्य बनाया जाना है।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com